नौहट्टा संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण बिजली के पोल का गिरना है। बिजली के खंभे मामूली हवा बहने पर भी गिर जाते हैं। जिस कारण आम लोगों और किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे विद्यूत विभाग के कर्मियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष प्रोजेक्ट के माध्यम से नया तार पोल लगाया गया था लेकिन ग्यारह हजार वोल्ट के पोल से सटाकर तैंतीस हजार वोल्ट का पोल लगा दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कार्य को सही तरीके से पूरा नहीं किया गया। मामलू हवा चलने पर भी तैंतीस हजार वोल्ट का तार पोल उखड़ जाता है। जिससे ग्यारह हजार के बिजली लाइन से आपूर्ति बाधित होती है। फिलहाल तैंतीस हजार के तार से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। गुरुवार को भी मामूली आंधी के कारण पोल गिर गया था। इस कारण आपूर्ति बाधित रहा। इस संबंध में जेई बबलू कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्य मे गड़बड़ी की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गयी है।
एक अन्य खबर के अनुसार, नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक सवार से चार हजार और मास्क चेकिंग के दौरान दो सौ रुपय जुर्माना वसूला गया।