डेहरी ऑन सोन
अगर कोई भी बुजुर्ग हेल्थ सेंटर पर जाकर वैक्सीन लेने में असमर्थ हो तो इसकी सूचना मिलने पर उन्हें घर पर हेल्थ वर्कर आकर खुद वैक्सीन देंगे। डेहरी एसडीएम ने स्थानीय महिला कॉलेज में शुक्रवार को एक बैठक के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किए बिना इस पर लगाम नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने कहा कि 45 साल से उपर के लोगों को इसे हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। अनुमंडल प्रशासन ने नगर परिषद के अधिकारियों, डॉक्टर के अलावा सामाजिक संगठनों के साथ एक बैठक की। इसकी अध्यक्षता डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के लिए अधिकारियों और लोगों के बीच समन्वय बनाने पर जोर दिया। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसके खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार से लोगों को दूर करने की जरुरत हैं। इसके साथ अफवाहों को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इसे दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने बैठक के दौरान मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील किया की टीकाकारण के लिए लोगों को जागरुक करना बहुत ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि जागरूकता फैलाने से टीकाकरण के प्रति लोगों का जो संदेह है वो दूर होगा।
बैठक के दौरान नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ऋत्विक कुमार, बीडियो अरुण कुमार, डेहरी अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर के अलावा शांति समिति, पूजा कमेटी, मोहर्रम कमेटी के अलावा डेहरी नप के वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।