डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). भूमि विवाद से परेशान डेहरी के न्यू एरिया मोहल्ले के रहने वाले सुरेंद्र तिवारी ने रोहतास एसपी से अपने भाई और पिता से जान बचाने की गुहार लगाई है. भूमि विवाद के कारण सौतेले भाई से विवाद के कारण उनका लगातार तनाव चल रहा है. इस संबंध में एसपी को एक आवेदन देकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के कारण उन्हें हमेशा परेशान किया जा रहा है. इस कारण उनके पूरे परिवार को पिता और सौतेले भाईयों से जान का खतरा बना हुआ है. आवेदन में कहा गया है कि उनके पिता ने दो शादियां की थी. जिसके बाद सामाजिक सहमति से संपत्ति बंटवारे का प्रयास किया गया था. पिता ने कई बार उनके खिलाफ झुठा मुकदमा भी किया था. पिता के अलावा सौतेला भाई और उसकी पत्नी भी हमेशा परेशान करने का प्रयास करती है.
आवेदक का कहना है कि पिता ने अपनी सौतेली पत्नी औऱ उनके बच्चों के नाम सारी संपत्ति कर दी है. इसके अलावा उनके मकान से भी निकालने का प्रयास करते हैं. पूर्व में भी इस संबंध में मेरी शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई है. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि न्याय ना मिलने की परिस्थिति में वो आत्मदाह करने को मजबूर हो सकते हैं.