डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). युवा आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवैध कारोबारियों का संरक्षक बताया है. उन्होंने कहा कि शराब, बालू और अन्य सभी कारोबार पर अवैध कब्जा करवाने औऱ इन्हें प्रश्र्य देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि एक सोची समझी रणनीति के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन धंधों पर रोक लगाते हैं. इन कारोबारियों से पुलिस अपराधी गठजोड़ के सहारे अवैध आरसीपी टैक्स वसूला जाता है. इनके सरकार में अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं की पुलिस प्रशासन को भी कुछ नहीं समझते और आए दिन उन पर हमला करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सब कुछ जानकर भी इन सब घटनाओं से अनजान बनी रहती है. प्रदेश प्रवक्ता का आरोप है कि सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता रत्ती भर नहीं है.