गढ़वा : नगर परिषद के विभिन्न वार्ड में कैंप लगाकर लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया जा रहा है। रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 सहिजना मोहल्ला स्थित देवी धाम में कैंप लगाकर 158 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। कैंप में टीका लेने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा ने लोगों को गुलाब का फुल देकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में कैंप लगाकर टीका दिया जा रहा है। ताकि मोहल्ले व वार्ड के लोगों को टीका लेने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 14 सहिजना मोहल्ला स्थित देवी धाम के प्रांगण में कैंप लगाकर लोगों को टीका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप में 158 लोगों को कोरोनारोधी का टीका दिया गया है। उन्होंने कहा कि टीका लेने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर की जरूरत है। कैंप में पहुंचकर कोरोनारोधी टीका लगवा सकते हैं। वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा ने कहा कि कैंप लगकार लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक किया गया था। कैंप में 18 वर्ष से उपर व 45 वर्ष के उपर के लोगों को टीका दिया गया है। कोरोनारोधी का टीका लेने के लिए वार्ड में लोग काफी उत्साहित थे। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।