मेदिनीनगर. कोरोना से उपजी विपरीत परिस्थितियों के बीच एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल ऑनलाइन शिक्षण के साथ-साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियों का भी आयोजन नियमित रूप से कर रहा है।इस कड़ी में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन किया गया।जिसमें एलकेजी से लेकर बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इन प्रतियोगिताओं का आयोजन शाम पाँच से छह बजे के बीच किया गया।इसके लिए सारे विद्यार्थियों के छह समूह बनाये गए थे। एलकेजी से यूकेजी के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम हर्ष राज-एलकेजी ब,तन्मय -यूकेजी अ एवं आरव, द्वितीय वैभव एलकेजी ब,हिमांशु यूकेजी ब एवं तृतीय स्थान पर आराध्या एलकेजी अ ,शिवम यूकेजी द,मारिया यूकेजी ब रहीं। परी पल्लवी को सांत्वना पुरस्कार मिला पहली से दूसरी कक्षा के अंतर्गत स्लोगन लेखन में श्रेष्ठा सार्थक दूसरी अ, तेजस दूसरी ब,प्रियदर्शिनी दूसरी ई प्रथम,अगण्य दूसरी ब किशु पहली स ,अनिष्का दूसरी ई तथा तीसरे स्थान पर माही पहली स,अद्वित पहली अ पृथ्वी पहलाज फ़ रहे।सांत्वना पुरस्कार जय प्रकाश,प्रयाण, आयूष दक्ष तिवारी,दिवाकर एवं नील को मिला।टी शर्ट टोटे बैग मेकिंग में सृष्टि चतुर्थ अ प्रथम अली शाहिद तीसरी स,इशाक चतुर्थ ब द्वितीय,तनिष्क तीसरी ब,आश्वी चतुर्थ फ़,रोशनी पांचवी ब तृतीय स्थान पर रहे।
जबकि साधना, आरव शानवी और आएशा को सांत्वना पुरस्कार मिला। छठी से आठवीं कक्षा के लिये आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सिमरन तिवारी आठवीं ब प्रथम,प्रज्ञा आठवीं अ द्वितीय एवं प्राची आठवीं अ तीसरे स्थान पर रही। नवीं से दसवीं कक्षा के लिये आयोजित बोतल क्राफ्ट प्रतियोगिता में श्रुति नवम द,चेतन दसवीं अ प्रथम,साक्षी नवम ब एवं अर्पित नवम ब द्वितीय तथा अर्पिता, कोमल मुस्कान तीसरे स्थान पर रहे।वैष्णवी,सुरभि एवं रोशनी मक सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्यारहवीं से बारहवीं के लिए आयोजित पोस्टर निर्माण में प्रथम अन्या भारद्वाज बारहवीं अ ब प्रथम,अंशु बारहवीं ब द्वितीय एवं तान्या बारहवीं स एवं विकास बारहवीं अ तीसरे स्थान पर रहे।श्रुति, रागिनी, दिव्या को सांत्वना पुरस्कार मिला।
प्राचार्य डॉ जी एन खान ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं से बच्चों के व्यक्तित्व का सन्तुलित एवं सर्वांगीण विकास होता है।ये क्रियाएं पाठ्यक्रम की पूरक एवं आवश्यक अंग हैं।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऐसे आयोजनों से बच्चों में पर्यावरण के संरक्षण एवं सम्वर्धन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी अहम भूमिका अदा की।