मेदनीनगर (पलामू)। कोविड-19 से बचाव को लेकर आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह एवं अन्य लोगों ने सतबरवा प्रखंड के पोंची पंचायत के मुक्ता ग्राम में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। साथ ही पोंची पंचायत के ही उर्दू मध्य विद्यालय ताबर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करते हुए प्रेरित किया। इसके अलावा सब्जी बाजार में सबँजी विक्रेताओं को भी वैक्सीनेशन हेतू जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सभी के लिए आवश्यक है। वैक्सीनेशन ही हमसबों को कोरोना से सुरक्षा करेगा और संक्रमण से बचाव करेगा। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आने की बातें कही। कहा कि वैक्सीनेशन से कोई खतरा नहीं बल्कि यह हमसबों को सुरक्षा प्रदान करता है। वैक्सीनेशन को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही अफवाह एवं भ्रम की स्थिति होनी चाहिए। उन्होंने लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया और लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करते रहने आदि को लेकर जागरूक किया।