डेहरी आन सोन ।पूर्व मध्य रेल की पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के साथ पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। सोननगर स्टेशन प्रबंधक श्री संजय पासवान के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल भर में 100 पौधों का वितरण किया । 25 पौधों को सोन नगर जंक्शन पर लगाया गया जिसमें विभिन्न तरह के पौधों जिसमें दस आम, पाँच नीम, पांच बरगद, दो अशोक तथा तीन जामुन का पौधे शामिल थे। पूरे डिवीजन के स्टेशनों के लिए एक – एक पौधा का वितरण किया गया। जिससे डीडीयू मंडल के सभी स्टेशन मास्टर अपने-अपने स्टेशनों पर अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम में स्टेशन के सभी के कर्मचारियों ने सहयोग किया।सोननगर मे अपने कर्मचारियों एवं आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर यह कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें लोगों को पर्यावरण एवं प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूक भी किया।
इस अवसर पर सोननगर स्टेशन प्रबंधक संजय पासवान ने कहा कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है इसके कारण कई जीव जंतु विलुप्त हो रहे हैं वही इंसान कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं इसे हम सभी मिलकर रोक सकते हैं इसके लिए हमें आसपास साफ-सफाई तथा पौधारोपण करना तथा वृक्ष को कटने से रोकने हेतु हर संभव प्रयास करना चाहिए तभी हम अपना एवं आने वाले भविष्य को सुंदर तथा साफ वातावरण दे सकते हैं।
इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन प्रबंधक के साथ स्टेशन मास्टर श्री नीरज कुमार वर्किंग प्रेसिडेंट ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (AISMA), श्री जुगेश कुमार सिन्हा श्री बालमुकुंद शर्मा एवं श्री सुधीर कुमार स्टेशन मास्टरों ने अपनी भूमिका निभाई तथा अन्य रेल कर्मी के साथ आसपास के ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.