डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण किसलय के निधन पर देश के प्रतिष्ठित पत्रकार काफी मर्माहत दिखे। उनके पत्रकारिता के रोहतास जिले में शुरूआती दिनों के साथी रहे जगनारायण पाण्डेय, उपेंद्र मिश्र, कुमार बिंदू, कन्हैया भेलारी, अनिल चमड़िया के अलावा पटना के पत्रकार नवेंदू साथ साथ उर्मिलेश काफी मर्माहत दिखे। पत्रकार उर्मिलेश ने कई संस्मरणों को याद किया. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनका जाना सिर्फ बिहार की पत्रकारिता की ही नहीं, संपूर्ण हिंदी पत्रकारिता की बड़ी क्षति है. अफ़सोस कि हम सब उस प्यारे इंसान को बचा नहीं सके. नवेंदू ने लिखा कि एक मित्र का संकट के इस दौर में जाना काफी खलता है.
डेहरी शहर के राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। विधायक फते बहादूर सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, मुख्य पार्षद विशाखा सिंह, बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, आरजेडी नगर अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, जेडीयू नेता रविंद्र नाथ सिंह ने शहर के गौरव को याद करते हुए कहा कि उनके निधन के बाद पत्रकारिता जगत में हुए खालीपन की भरपाई कतई संभव नहीं है।
चित्रगुप्त समाज कल्याण ट्रस्ट डिहरी ने एक शोकसभा का आयोजन किया गया,जिसमे सभी समाज के लोगों ने ट्रस्ट के प्रवक्ता,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण किसलय जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया एवम उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा0 उदय कुमार सिन्हा ने अपने शोक सन्देश मे कहा कि श्री किसलय एक बेहतरीन पत्रकार के साथ साथ महान विचारक थे। जो अपने पुरे जीवन काल तक समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार को अपनी मजबूत लेखनी के बल पर बिना किसी लाग लपेट के लिखते रहे। आगे उन्होंन कहा कि भौतिक वादी सुख सुविधा की इस दौर मे भी श्री किसलय कभी भी अपनी निष्पक्ष पत्रकारीता से समझौता नही किया और हर समय लोगो की आवाज को आगे बढाते रहे। उनके द्वारा अपनी लेखनी के बल स्थानीय सांस्कृति को विश्व मंच पर उठाकर जो सम्मान दिलाया गया,उसको हमेसा याद किया जाएगा । उनके आकस्मिक निधन से चित्रगुप्त समाज को काफी नुकसान हुआ है । जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे सम्भव नही है ।
ट्रस्ट के सम्मानित संरक्षण डा0 रागिनी सिन्हा ने अपने शोक सन्देश मे कहा कि श्री किसलय का आकस्मिक हमसे दूर जाना काफी कष्टदायक है। उन्होंने कहा कि एक महान पत्रकार के अन्दर जो भी गुण होना चाहिए वो सारा गुण श्री किसलय के अन्दर था। शोकसभा के उपरांत ट्रस्ट के सम्मानित अध्यक्ष डा0 श्री उदय कुमार सिन्हा ,सचिव कमल सिन्हा, महासचिव काली बाबू, आलोक सिन्हा ने उनके घर जाकर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे श्री मिथिलेश कुमार , राजीव रंजन सिन्हा, डा0 मालिन राय , विकास कुमार, सुनील कुमार, रणधीर सिन्हा, श्रवण कुमार, सुमन सिन्हा, पुनित सिन्हा, नवीन कुमार शामिल थे।