मेदिनीनगर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर टीका लेना आवश्यक है। पलामू प्रमंडलक्षेत्र के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा में टीकाकरण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और टीका लगवाकर संक्रमण के खतरे से खुद को बचाव करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके लिए मन में किसी तरह का कोई भ्रम न पालें। कमिश्नर, डीआईजी, डीसी, एसपी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाज के वरीय एवं बुद्धिजीवी वर्ग एवं कई अन्य लोगों ने वैक्सीन लिया है। इससे कोई समस्या नहीं हुई तो दूसरे व्यक्तियों को भी समस्याएं नहीं होगी। यह बातें आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही। वे पलामू प्रमंडल वासियों को टीकाकरण के लिए अपील कर रहे थे। उन्होंने टीका लेने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया है। उन्होंने कहा कि टीका संक्रमण से बचाव करेगा। इसके साथ ही टीकाकरण के बाद भी पूर्व की एहतियायत को बरकरार रखना है।
उन्होंने कहा कि थोड़ी लापरवाही भी महंगी पड़ेगी। मास्क लगाकर रखें और उसका प्रबंधन भी आवश्यक है। जैसे तैसे मास्क न लगायें। मास्क ऐसे लगायें कि मुंह और नाक ठीक से ढका हो। मास्क उतरना यानि खुद की सुरक्षा से समझौता होगी। इसलिए मास्क जरूर लगायें। साथ ही सैनिटाइजर एवं साबुन पानी से हाथों की सफाई करते रहें। कोविड-19 के लक्ष्ण नजर आने पर त्वरित जांच करायें। संक्रमित हो भी गये तो घबराएं नहीं, धैर्य रखें और चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क कर परामर्श लें और खुद को कोरेन्टाइन कर लें। होम कोरेन्टाइन और अस्पतालों में रहकर कोविड संक्रमण ठीक हो रहे हैं। कई लोगों को तो अस्पताल आने की जरूरत भी नहीं पड़ी और वे ठीक हो गये। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है और न ही टीकाकरण के लिए संकोच करने की आवश्यकता। टीका लगवाकर कोविड-19 को समाप्त करना है।
समाजसेवी, प्रबुद्धजन को आगे आने की है जरूरत
आयुक्त ने कहा कि प्रमंडलक्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्थानीय प्रशासन की टीम जुटी है। इमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठनों, समाज के वरीय एवं बुद्धिजीवी वर्ग के व्यक्तियों को आगे आना चाहिए और टीकाकरण के लिए लोगों जागरूक करें। जागरूकता से ही टीकाकरण होगा।
टीकाकारण सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर शुरू होगा कंट्रोल रूम
जिले में वैक्सीनेशन को प्रभावशाली बनाने हेतु प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश 7 जून 2021 को उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने दिया। सीएचओ के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गठित कंट्रोल रूम में 4 सदस्य की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी/ प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी/ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के द्वारा दो- दो कर्मी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि कंट्रोल रूम दो पाली में प्रतिदिन पूर्वाहन 8:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि कंट्रोल रूम में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक सप्ताहांत संबंधित पदाधिकारी के द्वारा परिवर्तित की जाएगी।