डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). जिले के कोवाथ थाना क्षेत्र के निवासी रजिया खातुन ने डेहरी महिला थाने में प्रताड़ित करने, दहेज में पचास हजार रुपये, एक बाइक मांगने की आरोप लगाते हुए अपने ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में महिला ने कहा कि उसका निकाह पिछले साल के अप्रैल महीने में दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल मुहल्ला के रहने वाले अंजार उर्फ अंजम आलम के साथ मुस्लिम रितिवाज के अनुसार पूरा हुआ था. उसने अपने पति के उपर पचास हजार रुपए और एक बाइक मांगने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही घर से बेघर होने की बात कही है. इस संबंध में महिला थाने की थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.