भवनाथपुर। भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ पर दुधवनिया घाटी के समीप शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे टेंपो और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में टेंपो पर सवार पिता पुत्र समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतको में केतार थाना क्षेत्र के बेलाबार गांव निवासी खुशबुद्दीन अंसारी 30 वर्ष, उसका पुत्र तौसीफ राजा 8 वर्ष एवं चेचरिया निवासी दीपक कुमार पिता जगजीवन राम के नाम शामिल हैं। वहीं घायलो में मृतक खुशबुद्दीन अंसारी की बीबी कसीदा बीबी एवं अफसाना खातुन के नाम शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सतीश महतो, एसआई रंजीत कुमार, रामप्रसाद इंदवार, सअनि अनुज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को उठाकर टेम्पो से ईलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया।साथ ही शव को कब्जे में लेते हुये शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक खुशबुद्दीन अंसारी अपने पुत्र, पुत्री और पत्नी के साथ टेम्पो पर सवार होकर मेराल स्थित अपने परिजन के घर से शादी समारोह से लौटकर केतार थाना क्षेत्र के बेलाबार स्थित अपने घर जा रहे थे। वहीं दीपक कुमार भी चेचरिया जाने के लिये भवनाथपुर से उसी टेम्पो पर सवार हो गया। जैसे ही टेम्पो दुधवनिया घाटी के समीप पहुंची केतार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक सामने से टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो पर सवार पिता पुत्र समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि टेम्पो पर सवार मां और बेटी घायल हो गयी।