सासाराम। जन अधिकार पार्टी की जिला ईकाई ने कई मांगों को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम में काली स्थान से लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहे तक लोकन्याय मार्च निकाल। सात सूत्री मांग को लेकर जाप जिला अध्यक्ष ई विशाल कुमार के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया। जाप के प्रदेश महासचिव लाल साहेब ने सरकार मे बैठे लोगो को संवेदनहीन बताया तथा कहा कि मरीजों तथा जरूरतमंद को सेवा करना इस सरकार में जुर्म सा हो गया गया हैं। पप्पु यादव के कार्यो तथा लोकप्रियता सरकार में बैठे लोग घबरा गए हैं,जिसके कारण उनपर राजनीति से प्रेरित करवाई किया जा रहा हैं।
जाप नेत्री रिजवाना खान ने सासाराम सहित जिले के सभी नगर परिषद की साफ सफाई की मांग की। इस दौरान जाप के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुमार, जिला प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव, युवा परिषद के जिला अध्यक्ष रोहित आनंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरफुदिन अंसारी, अनिल सिंह यादव, नौहट्टा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, तिलौथू प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, मो महमूद, अक्षय कुमार, कुरैशा बीबी, तेतर खातून, मुमताज खातून,नूरजहाँ खातून, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।