हैदरनगर। हैदरनगर थाना के पंसा गांव में एक विवाद ने पंसा गांव निवासी साधु चरण सिंह की पिटाई गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कर दिया गया था। जो आज मेदिनीनगर सदर अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। साधु चरण सिंह के परिजनों ने बताया कि पुराने रंजिस को लेकर गांव के लोगों ने जमकर लाठी डंडे से पिटाई की है। जिसके बाद हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजनों ने कहा कि इस घटना के बाद पलामू के एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पंसा गांव में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्ष से अलग अलग आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें साधु चरण सिंगज द्वारा दिये गए आवेदन में कांड संख्या 73/2021 व अजित सिंह, अरविंद सिंह द्वारा दिये गए आवेदन में कांड संख्या 74/2021 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है। कांड संख्या 73 में नामजद आरोपी अजित सिंह, अरविंद सिंह व रंगनाथ सिंह को बनाया गया है। जबकि कांड संख्या 74 में साधु चरण सिंह सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि इस मामले को पुलिस गंभीरता पूर्वक जाँच करते हुए दोषी के विरुद्ध अवश्य कार्रवाई कर उन्हें जेल के सलाखों तक भेजेगी।