डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। जिला पुलिस ने सोमवार को 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 6 वारंट का निष्पादन किया गया है। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल, 10 लीटर विदेशी शराब और 900 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने हेतु और कोविड के निर्देशों के आलोक में वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे जिले से 52 वाहनों से 40 हजार रुपए वसूला गया। जबकि मास्क चेकिंग अभियान 73 लोगों से 3650 रुपय की राशि वसूली गई।
उन्होंने बताया कि डालमियानगर थाना में मध निषेध कानून में दर्ज मामले में बधैला थाना क्षेत्र के भलुआड़ी गांव के बब्लू पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। जबकि भानस थाना क्षेत्र के कोरी के रहने वाले रुपन राम को इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले विजय प्रसाद को विदेशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि एससीएसटी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खेलड़िया के रहने वाले अनुप कुमार उर्फ बड़क सिंह और कामेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, बड़हरी थाना में दर्ज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें लखन सिंह, नंदलाल सिंह और उपेंद्र सिंह शामिल है। इसी थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के रहने वाले अशोक सिंह और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि कोचस थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में बलथरी के रहने वाले रंजन सिंह और अमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।