हैदरनगर. हैदरनगर बाजार में प्रतिदिन जाम लगना नियति बन गया है। बाजार क्षेत्र में चार चक्का वाहनों का आवागमन रहने के कारण प्रतिदिन जाम का नजारा देखने को मिलता है जिससे पैदल चलना भी दुर्लभ हो जाता है। एक तरफ सभी व्यवसाइयों के दुकानों के आगे दुकान को सड़क पर लगाया जाता है तो दूसरी तरफ ग्राहक अपने बाइक को खड़ा कर सामानों की खरीददारी करते हैं। हैदरनगर चौक बाजार के समीप सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा भी सड़क पर ही अपने दुकानों को लगाकर सजाया जाता है। जिस कारण जाम लगने से प्रतिदिन कही न कही सब्जी व्यवसायी व वाहन चालकों में तू तू मय मय देखने को मिलता है। हालांकि एक बाईपास सड़क का निर्माण भी हुआ तो वह कम दिनों में भी जर्जर हो गया। हैदरनगर देवी धाम से दलाल पट्टी होते हुए शुक्रबाजार, बभन्डीह मोड़ से मोहमदगंज व ग्रामीण क्षेत्र के सड़क को जोड़ती है। किंतु सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन जाने के कारण चार चक्का वाहन को भी जाने में उक्त सड़क से परेशानी होती है।
हैदरनगर बाजार के व्यवसायियों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की बात की। किन्तु प्रशासन का कोई पहल नही रहा। यहां तक कि हैदरनगर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने भी पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस कारण पुलिस को भी बैंक जाने में काफी परेशानी होता है। यही हाल एसबीआइ के बैंक के इर्द गिर्द भी बराबर जाम का नजारा देखने को मिलता है। कोरोना महामारी को लेकर बैंक के बाहर ही ग्राहक लाइन लगाकर ही बैंक में प्रवेश करते हैं।