डिजिटल टीम, पटना. मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग में हुई बहाली को रद्द किये जाने के बाद अभ्यर्थियों ने शुक्रवार सुबह से ही सदर अस्पताल रोड को जाम कर जमकर हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन होने की जानकारी मिलने के बाद नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. इस दौरान प्रदर्शन कारियो को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वो लगातार उग्र होते रहे. जिसके बाद पुलिस ने बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। नगर डीएसपी राम नरेस पासवान ने बताया कि प्रदर्शन कारी उग्र हो गए. इस कारण बलप्रयोग करना पड़ा.