दरिहट। डेहरी प्रखंड के गोही गांव में राह बाबा की पूजा बड़े ही धूमधाम से आयोजन कर मनाया गया। आस्था की आग में नंगे पांव चलकर भगत राजन पासवान ने राह बाबा के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा दिखाया। शुक्रवार को यह दृश्य देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी गई। राह बाबा का पूजा कार्यक्रम गोही पंचायत में शांति व सद्भावना से संपन्न किया गया। बक्सर जिले के आदफा गांव से आए भगत राजन पासवान ने विधि विधान से पूजा कराया। उन्होंने सबसे पहले अपने कुल देवता व दसों दिशाओं को खुश करने के लिए धार्मिक गीतों पर भगत राजन पासवान के साथ साथ सेवक झूमते व मानर गीत गाते नजर आए। वही भगत राजन पासवान ने बताया कि पासवान समाज में राह पूजा का एक विशेष महत्व है इस पूजा में पुजारी के माध्यम से कभी आग पर नंगे पांव दौड़ते व पतली बांस पर चढ़कर छलांग लगाते तो कभी तलवार की तेज धार पर चढ़कर कूदते कर पूजा करने की महत्व है।
वहीं इस पूजा को देखने के लिए व कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु श्रद्धालु भक्तों के साथ परिक्रमा तौर पर घूमते नजर आते रहे। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि पूजा के दौरान मांगी गई सभी मनोकामनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण होती है। वहीं इस पूजा में वराह की बलि देना भी एक अति उत्तम माना गया है। इस पूजा कार्यक्रम में भोजपुरी उद्घोषक अनिल विश्वास उर्फ़ अनिल पासवान, मुरलीधर प्रसाद (शिक्षक) ,कृष्णाकांत (शिक्षक), उमा पासवान (समाजसेवी नेता), जय कुमार पासवान( शिक्षक), कमलेश पासवान (अधिवक्ता), मुन्ना बाबू, नेमधारी पासवान, गुड्डू पासवान, राजू कुमार अखिलेश कुमार (अधिवक्ता) के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।