
(अवनीश मेहरा)
डेहरी-ऑन-सोन. डेहरी के पतंजलि आदर्श योग कक्षा (दक्षिण बिहार) द्वारा संत कबीर जी एवं पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यज्ञ हवन किया गया. पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि यज्ञ हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है. साथ ही रोग नाशक कीटाणुओं का नाश होता है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण निवारण के लिए यज्ञ हवन को अत्यंत सुगम एवं श्रेष्ठ साधन बताया गया है. हवन में विषाणु को नष्ट करने की अद्भुत पूर्व सामर्थ होती है जो शास्त्रों में भी बताया है व आधुनिक साइंस भी इसे स्वीकार करता है.
उन्होंने कहा कि यज्ञ अनर्थ दोषों को हटाकर जगत में आनंद को बढ़ाता है. आज जिस प्रकार महा विध्वंसक बीमारियां फैल रही है उसे बचने और निवारण के लिए आइए, हम अपनी संस्कृति से जुड़ें, और हवन करें.
यज्ञ में पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, सह प्रभारी विनय कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, योग शिक्षक कौशल कुमार सिंह, संतोष कुमार सोनी, संजय कुमार, किशोर कुमार गुप्ता, प्रोफेसर अशोक सिंह, गिरधारीपासवान, राम नरेश शर्मा,जितेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दीनदयाल शर्मा, गोपाल सिंह, प्रभु दयाल सिंह, दिनेश प्रसाद, कामेश्वर सिंह, पूर्व चेयरमैन शभूराम भी उपस्थित रहे.