डिजिटल टीम, आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा छात्र भुगजने को मजबूर हो रहे हैं. दरअसल, परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बावजूद छात्रों को अंक पत्र नहीं मिला है. इससे बाहर या आगे की पढ़ाई में बाधा हो रही है और मानसिक परेशानी झेलने को छात्र मजबूर हैं. इसकी शिकायत कुलाधिपति सह राज्यपाल से बीजेपी के नेता रंजीत कुमार शर्मा ने की है. उन्होंने राज्यपाल को इस मामले में एक पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि संबंधित विश्वविद्यालय के शांति प्रसाद जैन कॉलेज, सासाराम के छात्रों के एमए 2017-19 का रिजल्ट घोषित होने के बावजूद पहले और चौथे सेमेस्टर का अंक पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसकी गुहार लगाने के बाद राज्यपाल सचिवालय ने कुलपति को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.