डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह राजपूत को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का जिला सचिव सह प्रवक्ता मनोनीत किया है। संगठन में युवाओं को जोड़ने और राष्ट्र की सेवा भावना के लिए पदाधिकारियों ने मनोनयन किया गया है। संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि इस पद पर रहते हुए वे अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए समाज और राष्ट्र के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक और वैचारिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करेंगे। कहा कि वे कार्य क्षेत्र में करणी सेना की संगठनात्मक मजबूती, अहम मुद्दों में भागीदारी, संगठन की विचारधारा को जनजन तक पहुंचाने का काम करेंगे। मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह, युवा जिला अध्यक्ष यश प्रताप सिंह, क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बुलबुल सिंह, जिला महासचिव पंकज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र सिंह भदौरिया, अमित सिंह मुखिया आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।