
हैदरनगर. जपला स्थित एलआईसी कार्यालय में प्रतिदिन प्रीमियम जमा करने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतार लग जाती है। किन्तु प्रचंड गर्मी होने के कारण ब्रांच के अंदर का एक भी पंखा नही चालू रहने के कारण कई उपभोक्ता गर्मी से फर्स पर गिर जाते हैं। बुधवार को इसकी शिकायत लेकर हुसैनाबाद के एक अखबार विक्रेता घनस्याम विश्वकर्मा ने जब ब्रांच मैनेजर से शिकायत करने गया तो उनका जवाब कुछ और ही था। ब्रांच मैनेजर ने कहा कि इसकी शिकायत ऊपर के अधिकारियों को किया गया है। निर्देश प्राप्त होने के बाद ब्रांच में पंखा लगाया जाएगा। जबकि एलआईसी बीमा धारक घनश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपये जमा करने का प्रीमियम पॉइंट जपला को बनाया गया है। किंतु मैनेजर की मनमानी से सभी बीमाधारक परेशान है। उन्होंने कहा कि अगर एलआईसी ब्रांच के कार्य प्रणाली में सुधार नही किया गया तो उपभोक्ता जपला ब्रांच ऑफिस को बंद कर देंगे। जिसकी सारी जवाबदेही एलआईसी की मैनेजर की होगी।