डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी प्रखंड के बड़ीहा के रहने वाले सेवानिवृत्त पंप चालक सरजू पांडे 15 साल से बकाए एसीपी के लिए दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन इस मामले में अधिकारियों ने किसी भी तरह की सुनवाई नहीं की. उन्होंने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता इंद्रपुरी के अलावा पटना स्थित महालेखाकार को पत्र लिखकर की है. उन्होंने एसीपी का लाभ दिलाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि 15 साल पहले वो रिटायर हो चुके थे. उन्होंने बताय़ा कि पटना हाई कोर्ट में इस संबंध में मुकदमा दायर किया था. जिसके बाद आदेश दिया गया था. इस संबंध में डेहरी के तत्कालीन मुख्य अभियंता रामचंद्र बैठा ने कार्यालय आदेश में ज्ञापांक 528, 2 फरवरी 2007 को पत्र जारी करते हुए कार्यालय को आदेश दिया था कि सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना संशोधन नियमावली 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत चीफ इंजीनियर जल संसाधन विभाग डेहरी के क्षेत्र अधीन कार्यालय को नियमों के तहत वेतनमान देने का आदेश दिया था. लेकिन इसकी भी अनदेखी की गई. पांडे ने यह भी बताया की विभागीय आदेश को भी अनदेखी करते हुए कर्मियों द्वारा हमें आर्थिक तथा मानसिक रूप से काफी परेशान किया गया है.