गोलू कुमार, दरिहट। दरिहट फिटर को चालू करने के मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय गांधी स्मारक पर रोहतास जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। 2017 में इसका भूमिपूजन आरजेडी नेता बुचूल सिंह यादव एवं और जिप अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया था. 2018 के अगस्त महीने में यह पूरी तरह तैयार हो गया था. लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका है. जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने कहा कि केवल अधिकारियों ने कागज पर ही विद्युत सब स्टेशन चालू कर अंधी सरकार को दिखाया गया है। लेकिन धरातल पर अब तक मूल रूप से नहीं उतर पाया है। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता बुचूल सिंह यादव ने कहा कि धरना प्रदर्शन करने का उद्देश्य भीड़ इकट्ठा करना नहीं, बल्कि सरकार तक गरीब किसानों एवं ग्रामीण लोगों की आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार व सरकार के अधिकारी जल्द से जल्द विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण कर कार्य में अनियमितता बर्तने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए फिटर को जल्द चालू करें। जिससे विद्युत सुचारू रूप से क्षेत्रवासियों को मिल सके। इस दौरान मनोज गुप्ता, डॉक्टर राजेंद्र सिंह , रामनाथ सिंह (एमएलसी प्रत्याशी), विवेक कुमार सिंह (समाजसेवी), हरिद्वार प्रसाद (मझिआंव पंचायत के परामर्शी अध्यक्ष), खुर्शीद अनवर, रमेश यादव( समाजसेवी), मोतीलाल मास्टर, जीतू सिंह, हरिनारायण सिंह, मुन्ना गुप्ता (पूर्व मुखिया), राजाराम पाल, नरसिंह मेहता ,अनिल सिंह, मजहर हुसैन, पूनम यादव (प्रखंड अध्यक्ष), हरिहर पाल ,ललन पाल के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे।