डेहरी। डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र के मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थलों के बंद होने से भक्तों में काफी नाराजगी है। डेहरी के एनिकट स्थित झारखंडी महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर के अलावा गौरेला पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन सरकार के निर्देशो के आलोक में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं मिल रही है। इस कारण भक्तों में काफी नाराजगी है। सावन के महीने के पहले इसे खोलने की मांग की गई है। ताकि पुजा पाठ में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं हो सके। विश्व हिन्दू परिषद के स्थानीय नेता अर्जुन केसरी ने कहा कि बिहार सरकार के अनलॉक के नियमों के कारण धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं मिल रही है। केसरी ने सरकार को इस मामले में जल्द निर्णय लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर मंदिर को खोलने का निर्णय राज्य सरकार को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में तत्काल निर्णय ले। उन्होंने कहा कि सिर्फ मंदिरों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जबकि मॉल और दुकानें और बाजारों को खोलने की अनुमति मिल चुकी है।