
डेहरी नगर। डेहरी के जक्खी विगहा जेआरएस इंटरनेशनल स्कूल के पास में बिजली का खंभा गिरने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला का नाम सोमारी देवी पति स्वर्गीय झूलन चंद्रवंशी उम्र लगभग 65 वर्ष था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमारी देवी कुछ सामान खरीदने वास्ते पास के दुकान पर गई हुई थी। लौटने के क्रम में बिजली का खंभा एकाएक उस महिला पर गिर पड़ा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के लापरवाही के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया तथा मृत वृद्ध महिला के घर में चित्कार मच गया। यह घटना काफी तेजी से फैल गया। जिससे पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, वर्तमान विधायक फतेह बहादुर सिंह घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गए। उन्होंने पहुंच कर बिजली विभाग एवं अंचलाधिकारी को इस मामले के बारे में दूरभाष से जानकारी दी।


जानकारी प्राप्त होते ही बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी तथा डेहरी नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। वही स्थानीय लोगों ने वृद्ध महिला के लिए बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है तथा वृद्ध महिला का पौत्र प्रशांत कुमार ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय डेहरी नगर थाना को दी है। पूर्व तथा वर्तमान विधायक, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर वृद्ध महिला के शव को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।