डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इस दौरान 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि 07 वारटियों का निष्पादन किया गया है। इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान 70 वाहनों से चालीस हजार रुपए वसूले गए। उन्होंने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 2450 रुपए जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा मध निषेध के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। वहीं, अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान एक की गिरफ्तारी हुई है। जबकि एक अवैध बालू लदा ट्रक जब्त किया गया है।
एक हजार लीटर महुआ पास पुलिस ने किया विनष्ट
डिहरी मुफस्स्लि थाना क्षेत्र के महादेवा में पुलिस ने 1000 लीटर महुआ पास को विनष्ट किया है। गुरुवार को छापेमारी के दौरान यह बरामदगी हुई है। इसके अलावा बुधवार को तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी में 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बड़हरी थाना क्षेत्र के अगरसी डिहरा में शराब की भंडारण कर बिक्री की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने गांव से 14 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है।
एनडीपीएस एक्ट के मामले में हुई पांच साल की सश्रम सजा
रोहतास पुलिस के प्रयास से सासाराम की कोर्ट ने संझौली थाने में एनडीपीएस के मामले में सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा 50 हजार रुपए राशि से दंडित किया गया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा मुकर्रर की गई है।