रोहतास. पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डी.डी.यू. मंडल) में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राजेश कुमार पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि देश को मजबूत और अखंड बनाने में भाषा का महत्वपूर्ण स्थान है. लोगों के बीच अपनी बात ले जाने के लिए संवाद की अपनी भाषा होनी चाहिए. हमारे जनसंपर्क की भाषा हिंदी है और हमारे कामकाज की राजभाषा भी हिंदी है. इसके प्रयोग, प्रचार प्रसार में हमें अपना भी योगदान देना चाहिए. एक जुलाई, गुरुवार को आयोजित बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल कुमार ने कहा कि मंडल के हिंदी भाषी क्षेत्र में होने से सर्वाधिक कामकाज हिंदी में ही संपन्न होता है. हिंदी के प्रयोग, प्रचार प्रसार की सभी प्रोत्साहन योजनाएं मंडल में लागू हैं.
इस अवसर पर बैठक के दौरान हिंदी में बेहतर कामकाज करने एवं तकनीकी क्षेत्र में राजभाषा हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग करने के लिए मंडल के संकेत एवं दूरसंचार विभाग को मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने राजभाषा अंतर विभागीय चल शील्ड प्रदान किया. साथ ही, राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित राजभाषा ई-पत्रिका “रेल मुक्ता” के 39वें अंक का लोकार्पण भी किया. तत्पश्चात रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक कार्यसूची के अनुरूप विभिन्न मदों पर चर्चा हुई तथा मंडल में राजभाषा के प्रयोग पर प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा की गई.
Rohtas News: लापरवाही का दिखा आलम, वृद्ध महिला के उपर गिरा बिजली काा खंभा, हुई मौत
इस अवसर पर बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश कुमार रोशन, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता श्री बी के यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष मिश्र, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजित कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सुधांशु रंजन, वरीय मंडल विद्युत अभियंता(कर्षण वितरण) श्री ओ. पी. सिंह यादव, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रुपेश कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी श्री इकबाल अहमद सहित राजभाषा विभाग के श्री विनोद कुमार-वरिष्ठ अनुवादक, श्री रवि भूषण-कनिष्ठ अनुवादक, श्री कैलाश नाथ- मुख्य टंकक एवं श्री राम भरोस राय उपस्थित रहे.
बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री दिनेश चंद्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया. बैठक का आयोजन एक जुलाई, गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से किया गया.