डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). सासाराम की कोर्ट ने नोखा थाना क्षेत्र के रहने वाले तिलक यादव और राकेश पाण्डेय उर्फ राकेश चौबे को हत्या औऱ एससीएसटी मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सासाराम के एडीजे-01 की कोर्ट ने दोनों आरोपियों को इस मामले में दोषी पाया है. बताया जा रहा है कि साल 2018 में नोखा थाने में यह मामला दर्ज किया गया था. दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 10-10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. कोर्ट ने जुर्माने की राशि नहीं देने पर 06 महीने की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा धारा 201 में दोषी बाते हुए सात साल की सजा और पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया है. जुर्माना राशि नहीं देने पर तीन-तीन महीने की अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा मुकर्रर की गई.