डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस-जिला प्रशासन ने रविवार को अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पूरे जिले में कार्रवाई की है। रविवार को इसी क्रम में अवैध बालू लदा एक ट्रक, 6 ट्रैक्टर और दो ट्रॉली को जब्त किया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि तिलौथू थाने ने अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्ट और दो ट्रॉली को जप्त किया गया है। वहीं, डेहरी नगर थाना में अवैध वालू लदा एक ट्रक, सासाराम नगर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर और इंद्रपूरी थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। एसपी ने कहा कि इसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इसकी सूचना देने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।