दो दिन पूर्व ही डेहरी सिओ अनामिका कुमारी ने विवादित स्थल का किया था निरीक्षण।
दरिहट। दरिहट थाना परिसर में जमीनी विवाद मामले का निपटारा हेतु अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी के नेतृत्व में शनिवारीय बैठम में कई जमीनी मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। उसी बीच जमीनी विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के गोही गांव में दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गया। मारपीट के उपरांत महीला, पुरूष व बच्चा सहीत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया कि दो दिन पूर्व गोही गांव निवासी पारसनाथ पाण्डेय एवं कांशीनाथ पाण्डेय के जमीनी विवादों निपटारा हेतू घटनास्थल पर जाकर जांच किया गया था और उन दोनों पक्षों के लोगों को शनिवारीय बैठक में बुलाया गया था।
सीओ के आदेशानुसार दोनों पक्षों के लोग दरिहट थाना परिसर में आए हुए थे।उसी क्रम में पारसनाथ पांडे एवं काशीनाथ पांडे के घर के कुछ लोगों ने आपस में झगड़ा करते उलझ गए और जबरदस्त मारपीट हो गया। जिसके उपरांत दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दरिहट थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने सभी घायलों को इंज्युरी रिपोर्ट तैयार कर इलाज हेतु डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है।