डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह और वार्ड पार्षद ने वार्ड नंबर 26 के काली मंदिर में रविवार को पौधारोपण किया. इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रकृति को सहेजना काफी जरूरी है. इसके अलावा इससे एक सकारात्मक उर्जा का भी संचार होता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सहेजने के विचार से इस तरह की पहल हर व्यक्ति को करनी चाहिए. इस दौरान वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र हरा भरा दिखे इसके लिए पार्षदों की टीम लगातार काम कर रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पौधारोपण किया. मौके पर पार्षद सोनू चौधरी, छोटका मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, महंगू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.।