अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जिसके बाद भारतीय रेल ने इंफ्रास्ट्रक्टर विकास की गति को तेज कर दिया है। दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड-गया के बीच सर्वाधिक राजस्व देने वाला डेहरी रेलवे स्टेशन का लूक जल्द बदला बदला दिखाई देगा। यहां के विकास योजनाओं के लिए रेलवे करीब आठ करोड रुपए खर्ट करने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है। इसकी तेज गति पकड़ने पर महत्वपूर्ण रेल जंक्शन की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। रेल सूत्रों के अनुसार, यहां से वित्तिय वर्ष 2019-20 में को करोड़ पचास लाख से ज्यादा पैसेंजर ने सफर किया था। लेकिन इस स्टेशन पर फैसिलिटीज का अभाव देखने को मिलता है।
रेलवे ने यहां पर डिजिटल घड़ी, एनाउंसमेंट के साथ साथ प्लेटफॉर्म की उंचाई बढ़ाने के अलावा रेलवे कॉलोनी स्थित क्ववार्टर को नए सीरे से जीर्णोद्धार करने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म संख्या 1,2,3,4 और 5 पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने का टेंडर हरियाणा की एक कंपनी को दिया गया है। जबकि पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए एफओबी का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा 40 लाख रुपए का आवंटन रेल आवासों के जीर्णोद्धार के लिए किया गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे संगठन की पहल पर कर्मियों के लिए स्पेशल साइकिल स्टैंड का निर्माण होगा। जबकि प्लेटफॉर्म 2 और तीन की हाईट बढ़ाने के लिए एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च होने जा रही है।
जानिए स्टेशन पर हो रहा है किन ट्रेनों का स्टॉपेज
- राजधानी एक्सप्रेस(रांची),
- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ,
- महाबोधि एक्सप्रेस ,
- पूर्वा एक्सप्रेस,
- पलामू एक्सप्रेस ,
- शिप्रा एक्सप्रेस ,
- चंबल एक्सप्रेस,
- ग्वालियर एक्सप्रेस,
- जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा जोधपुर ) ,
- जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा बीकानेर),
- हावड़ा मुंबई मेल,
- पलामू एक्सप्रेस (ङ्क्षसगरौली),
- गरीबरथ एक्सप्रेस ,
- रांची लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस,
- पारसनाथ एक्सप्रेस ,
- हावड़ा ऋषिकेश एक्सप्रेस,
- गया चेन्नई एक्सप्रेस,
- निलांचल एक्सप्रेस ,
- नंदनकानन एक्सप्रेस,
- नेताजी एक्सप्रेस,
- गंगासतलज एक्सप्रेस,
- सम्बलपुर एक्सप्रेस,
- पटना भभूआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ,
- कोल्हापुर धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस,
- स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस,
- लालकूआ एक्सप्रेस,
- कोलकता आगरा एक्सप्रेस,
- जालियांवाला बाग एक्सप्रेस,
- रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस,
- कोलकता जम्मुतवी एक्सप्रेस,
- सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ,
- गरीबनवाज एक्सप्रेस,
- गया-डेहरी पैसेंजर,
- डेहरी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ,
- डेहरी-बडकाखाना पैसेंजर,
- धनबाद डेहरी पैसेंजर