हैदरनगर. अनुमंडल के बैराव पंचायत में झुमरी पइन की सफाई समाजसेवी द्वारा श्रमदान कर कराई गई. पइन ,फाई में गांव के ही समाजसेवी अशोक मेहता व गौतम कुमार के नेतृत्व में लाभान्वित क्षेत्र के किसानों द्वारा सिंचित रकबा के आधार पर धन संग्रह कर कराया गया. इस पइन से बैराव टोला, खड़िया, खजुराही, सेखवाडीह, खेकसाही, गेडुराही सहित अन्य टोलों की अभी लगभग 400 एकड़ जमीन की सिंचाई होती है.
मौके पर अशोक मेहता ने कहा कि कुकही नदी पर अवस्थित ढपही बांध से झुमरी पइन में पानी जाता है. इस इस पइन का पानी पचम्बा होते हुए देवरी तक जाया करता था, परंतु सरकारी उपेक्षा और उदासीनता के कारण यहां के किसान काफी परेशानी में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: हैदरनगर: बिजली करंट से एक युवक की मौत, गांव मे शोक
कुछ एक वर्ष पहले पहलामू सांसद बीडी राम ने झपही बांध का दौरा किया था और किसानों को आश्वासन दिया था. मौके पर किसान सीताराम मेहता, गुड्डू लल्लू पासवान, वीरेंद्र मेहता, युगेश्वर मेहता और सतेन्द्र पाल का सहयोग रहा है.