सासाराम (रोहतास). आर्ष मल्टीस्पेलिटी नर्सिंग होम शोभा कांपलेक्स रौजा रोड सासाराम में रविवार के दिन बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच का बैठक किया गया। बैठक का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से राष्ट्रीय संरक्षक डॉ मिथिलेश कुमार चौबे ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के शाहाबाद प्रभारी अध्यक्ष एवं आर्ष मल्टीस्पेलिटी नर्सिंग होम शोभा कांपलेक्स रौजा रोड सासाराम के डायरेक्टर डॉ आलोक तिवारी के द्वारा कोरोना से बचाव की सारी जानकारी दी गई। साथ ही कोरोना से बचाव की अपील की गई। कोरोना के टिका लगवाने से संबंधित जानकारी दी गई और जागरूकता पर बल दिया गया।
शाहाबाद क्षेत्र के प्रभारी अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में ग्रामीण चिकित्सकों को दो माह पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा अपने हाॅस्पिटल पर सी एम ई ट्रेनिंग देने की जानकारी दिये। उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि विक्रमगंज मेंं 1 अगस्त 2021 को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट से सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। बिक्रमगंज में आगामी कार्यक्रम को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार चौबे मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। साथ ही शाहाबाद प्रभारी अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी, डॉक्टर सुभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सोनी, जिला महासचिव डॉ उमेश कुमार, जिला प्रवक्ता डॉ यसवीर सिंह, सासाराम प्रखंड अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।