संवाददाता, गढ़वा. गढ़वा जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा डीजल-पेट्रोल की मुल्यों मे की जा रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री को असंवेदनशील बताते हुए पुतला दहन किया गया। मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे उर्फ बडू दुबे ने कहा कि 2013 की तुलना मे अभी कच्चा तेल की कीमत लगभग आधी है फिर भी केंद्र सरकार असंवेदनशीलता दिखाते हुए पेट्रोल-डीजल की मुल्यों मे लगातार वृद्धि कर आम जनता का शोषण कर रही है। उन्होने कहा कि 2014 से पहले भाजपाई जनता को महंगाई के नाम पर गुमराह करते थे जबकि आज डीजल-पेट्रोल की कीमत 100 पहुंच गई और सरसो तेल की कीमत 200 पहुंच गई। उन्होने कहा की भाजपा शुरू से ही मध्यम वर्ग और गरीब तबके की शोषक रही है, ऐसे मे वर्तमान सरकार से कोई उम्मीद रखना खुद को धोखा देने जैसा है। उन्होने कहा कि इस कोरोना काल मे लॉकडाउन के कारण जब मध्यम वर्ग और किसान-मजदूरो के सामने भयावह स्थिति बनी हुई है ऐसे मे केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल सहित अन्य दैनिक उपयोग की चीजो मे लगातार मुल्य वृद्धि शर्मनाक है, केंद्र सरकार को अविलंब मुल्य वापस लेनी चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेश चौबे, राहुल दुबे, अजीज अंसारी, महताब अली, सुरज मेहता, राजु कुमार, अजहर इकबाल, राकेश कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।