डिजिटल टीम, पटना। बिहार सरकार ने 2 जिलों के DTO और एक एसडीओ को हटा दिया है। बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बालू के अवैध खनन-परिवहन में मिलीभगत के आरोप में इन अधिकारियों को अन्यत्र तबादला किया गया है। वेबसाइट न्यूज फॉर नेशन की खबर के अनुसार, डेहरी अनुमंडल के एसडीओ सुनील कुमार सिंह का सामान्य प्रशासन विभाग में वेटिंग फॉर पोस्टिंग किया गया है। जबकि औरंगाबाद के DTO अनिल कुमार सिन्हा और पटना के डीटीओ पुरुषोत्म को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बिहार सरकार ने भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका को भी पुलिस मुख्यालय में योगदान को कहा है. इनके स्थानांतरण के बाद तत्काल प्रभार की आंतरिक व्यवस्था के लिए डीजीपी को अधिकृत किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार पुलिस मुख्यालय ने अवैध खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले पटना जिले के तीन थानेदारों समेत दो दर्जन दारोगा-इंस्पेक्टर को स्थानांतरित किया था। उसके बाद से लगातार चर्चा चल रही थी कि अब दूसरे विभाग के अधिकारियों पर इसी तरह की कार्रवाई हो सकती है। इस तरह के मामलों की जांच डीजीपी ने आर्थिक अपराध इकाई से करवाई थी। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इसके बाद कार्रवाई की जा रही है।