डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड के करूप पंचायत के वार्ड संख्या-10जमुआ टोला के महादलित बस्ती में बने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन भूमि दान दाता रामप्यारी देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मौजूद प्रखंड समन्वयक(स्वच्छता) मो।अशरफ अली ने लाभूको को चाबी देकर सामुदायिक शौचालय को सौंपा। भूमि दान दाता रामप्यारी देवी ने कहा कि स्वच्छता से जीवन में सकारात्मक बदवाव आता है। इससे महामारी से बचाव करने और खुद को रोगमुक्त करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इस समाजहित कार्य के लिए जमीन सौपने में उनको गर्व महसूस हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड समन्वयक ने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में इस तरह के अभियान चला रही है। जिससे लोगों के जीवन में भी बदलाव हो सके। लोगों को इसका संदेश देने का और प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मौजूद लोगों ने शौचालय को स्वच्छ एवं साफ-सफाई करने की शपथ ली। मौके पर वार्ड सदस्य-गोविंद प्रसाद, विकास मित्र-सोना देवी, शिक्षक-अनिल कुमार पासवान, अजमल अंसारी, श्याम बिहारी(स्वच्छताग्रही वार रूम काराकाट)एवं लाभूक-मंजू देवी, रींकी देवी, बेदामो देवी, लौंगा देवी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद हैं।