1.50 बीघा जमीन के लिए हुए विवाद में उजड़ गया परिवार
डेहरी ऑन सोन. दरिहट थाना क्षेत्र के खुदराव गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में हुई तिहरे हत्या कांड एवं पोस्टमार्टम के बाद गांव के तनावपूर्ण माहौल को ध्यान में रख बुधवार कि सुबह पुलिस एवं प्रशासन ने विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डेहरी के सोन नदी स्थित श्मशान घाट पर स्वजन की उपस्थिति में शव का दाह संस्कार किया। वही मृतक विजय सिंह और उनके दोनों पुत्र दीपक सिंह के पुत्र पुष्कर और राकेश सिंह की लड़की तान्या के पिता को मुखाग्नि दिया। श्मशान घाट पर मृतक विजय सिंह की पत्नी शकुंतला देवी, मृतक दीपक सिंह की पत्नी संजू देवी और राकेश सिंह की पत्नी खुशबू देवी परिजनों के साथ रोते बिलखते रहे। बता दें कि हत्याकांड के कुछ घंटे बाद पटना से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घर के आंगन और बाहर हुए खूनी खेल का जांच करने पहुंची जहां से विशेषज्ञों ने जमीन पर गिरे खून का सैंपल को लैब में जांच के लिए ले गए। विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना की टीम में दो महिला और एक पुरुष शामिल थे।
टीम ने बारिकी से घटनास्थल की जांच की
फॉरेंसिक टीम ने काफी बारीकी से जांच किया टीम को घटनास्थल से एक फाइटर बरामद हुआ। वही पुलिस दबिश के बाद बुधवार शाम हत्या के आरोपी अजय सिंह के बड़े पुत्र अमन सिंह ने सरेंडर किया जबकि पुलिस ने एक आरोपी सोनल सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वही हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय सिंह और उनकी पत्नी गायत्री देवी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रही हैं। बता दें कि गांव में हत्याकांड के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है गांव में कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलने और बात करने को तैयार नहीं है जबकि घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में भाई और डर का माहौल है।