अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आपकी पूरी किस्मत बदल सकती है। रोहतास जिले के डेहरी स्थित सन बीम स्कूल में इसके एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थान के कॉर्डिनेटर ने विशाल कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिसकी अंतिम डेट 14 अगस्त 2021 है। उन्होंने बताया कि इसके लिए संस्थान के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए तत्काल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक और दो साल के कोर्सेज में एडमिशन लेने पर आपको प्राइवेट और सरकारी स्कूल में नौकरी में इसकी काफी उपयोगिता है। डेहरी से सनबीम पब्लिक स्कूल और उद्मिता विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इसका संचालन किया जा रहा है। आज के वर्तमान दौर में निजी स्कूलों में इसके ट्रेंड शिक्षकों की काफी मांग है। कोर्स पूरा करने के बाद कम के सम बीस हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक के वेतन पर आकर्षक नौकरी का विकल्प हमेशा मौजूद रहता है।