
पटना. संत पशुपति नाथ आदर्श संस्थान, वेद विद्यालय, विद्यापति मार्ग के आचार्य अच्छे जी एवं वेदाचार्य द्वारा डॉ. बिनय बिहारी भैया को मंत्र एवं शंख फूक पौंधा देकर सम्मानित किया गया एवं उनके मंगल भविष्य कि कामना की गई. डॉ. बिहारी भैया ने कोरोनावायरस एवं लॉकडाउन में निरन्तर जनहित में बिहार से लेकर यूपी, दिल्ली तक जरूरतमंदों को सेवा प्रदान अपने संस्था द्वारा साथियों के साथ अर्पण की. साथ में मां की रसोई भोजन थाली सेवा कार्य सम्पन्न करते हुए जरूरतमंदों से आशीर्वाद प्राप्त होने का सौभाग्य प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: उपेन्द्र कुशवाहा के आगमन को लेकर जदयू विधि प्रकोष्ठ ने की बैठक
बिहारियों, पूर्वांचलवासियों एवं समस्त भारत वासियों के मंगल भविष्य कामना के साथ महाराणा प्रताप भामाशाह सेना एवं फैडस आफ बिहारी भैया ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.