डेहरी ऑन सोन। अकोढ़ी गोला स्थित शीला बैंकट हॉल में विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी का सपना तभी पूरा होगा जब गांव विकसित होगा। गांव तभी विकसित होगा जब पंचायत के जनप्रतिनिधियो को हक व सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं पंचायत प्रतिनिधियों के हक के लिए लड़ता रहूंगा। समाजसेवी व जिला पार्षद पति सोनू सिंह ने विधान परिषद का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई की वजह से पंचायत प्रतिनिधियों को छ माह का कार्यकाल मिला है। इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
सम्मान समारोह में एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने अकोढ़ी गोला प्रखंड के सभी पंचायतों के 11 मुखिया 164 वार्ड सदस्य 16 बीडीसी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।समारोह को मृत्युंजय पाल, हरिशंकर मुखिया, वीरेंद्र पासवान, सियाराम सिंह, प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, सिकंदर सिंह आदि ने संबोधित किया अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष विपिन बिहारी गुप्ता तरह संचालन अनिल विश्वास ने किया। मौके पर मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच आदि मौजूद थे।