डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). नगर परिषद के संवेदक द्वारा शहर के पानी टंकी रोड में चल रहे नाला निर्माण के कार्य में अनियमितता बरते जाने के आरोपों की जांच के लिए शनिवार को अधिकारियों का दल पहूंचा। जांच के आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे और दो सदस्यीय टीम गठित किया था। स्थानीय लोगों की शिकायत और विडियो वायरल होने के बाद मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने योजना की जांच करने संबंधित पत्र लिखा था। योजना में आरोप लगा था की राजकीय मध्य विद्यालय के चहारदीवारी से त्रिगुण मोड होते हुए कचौड़ी गली तक दोनों तरफ आरसीसी नाला निर्माण में संवेदक द्वारा प्राक्कलन में निहित विशिष्टियों एवं गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं कराते हुए भारी अनियमितता की है। इधर जांच कमेटी में शामिल डेहरी के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निविदा में निहित विशिष्टियों एवं कार्य स्थल पर व्यवहारिक कार्यों को देखते हुए रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही है।