डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). जिला मुख्यालय सासाराम में 5 अप्रैल को हुए बवाल की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि कोचिंग संचालक राजेश कुमार बौद्ध विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज था. आर्म्स एक्ट, के अलावा डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी के साथ साथ एपिडेमिक डिजेज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद पूरे शहर में तनाव व्याप्त था. एसपी ने बताया कि इस मामले में उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. प्रार्थमिकी अभियुक्त राजेश कुमार ऑपटिमम केमेस्ट्री क्लासेज नामक कोचिंग का संचालन करता था. जिसके अपने घर पर छिपे होने की जानकारी मिली थी. एसपी ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है.