डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास पुलिस का अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है. इस दौरान शनिवार को 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी आशीष भारती ने रविवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में ट्रैफिक नियमों और कोविड-19 के निर्देशों के अनुपालन के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 348 वाहनों की जांच की गई. इस दौरान 18 वाहनों से 14000 रुपय जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 38 लोगों से 1900 रुपय जुर्माने के तौर पर वसूला गया. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मद्ध निषेध के तहत कार्रवाई की गई. इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है