गढ़वा : नर्सिंग होम के एक डॉक्टर ने दो पत्नियों के रहते तीसरी शादी रचा ली है। शादी से पहले डॉक्टर ने महिला को पत्नी के मृतक होने की सूचना देकर शादी रचाई है। पति के तीसरी शादी करने की सूचना मिलने के बाद दूसरी पत्नी साधना तिवारी ने सोमवार को महिला थाना पहुंच कर पति के विरोध शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से महिला थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंची साधना तिवारी ने बताया कि गढ़ देवी नर्सिंग होम के डॉक्टर लक्ष्मी शंकर मिश्रा उसके पति हैं और वे हम दो पत्नियों के रहते हैं छह दिन पहले तीसरी शादी रचा ली है। उसने बताया कि लक्ष्मी शंकर मिश्रा से वह छह साल पहले शादी रचाई थी उसने उस समय बताया था कि उसकी पहली पत्नी पूनम मिश्रा की कैंसर से मौत हो गई है। पहली पत्नी से दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी है।
साधना ने बताया कि 2018 में बनारस में थे उसी दौरान उसे उसका पति लक्ष्मी शंकर मिश्रा उसे छोड़कर बाहर भाग गया कुछ दिनों बाद पता चला कि वह इंदौर में है तो वह अपने भाइयों के साथ इंदौर पहुंची वहां के बाद दोनों फिर से बनारस लौट आएं उसके बाद वह फिर से हमें छोड़कर भाग गया। दूसरी पत्नी ने बताया कि तीन साल तक हम उसे खोजते रहे परंतु सा कहीं पता नहीं चला इस बीच मार्च 2021 होली में उससे मुलाकात बनारस में हुई। बनारस में हुआ हमें देखकर भागने लगा उस समय उसे पकड़ लिया इस बीच दोनों में मारपीट भी हुई। उसके बाद उसने उसे साथ रखने की बात करते हुए गढ़वा आ गया। गढ़वा में उसने 6 दिन पहले उसने तीसरी शादी रचाई है जबकि उसके दोनों पत्नी पहले से ही हैं। साधना तिवारी ने कहा कि वह लोगों को बरगला कर अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर लेता है और उसके बाद वह पत्नी को छोड़ देता है। दो पत्नी से उसे दो लड़के और एक लड़की है। साधना तिवारी ने महिला थाना में आवेदन देकर उसके विरोध कार्रवाई करने की मांग की है।