डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। राजनीतिक गतिरोध की चर्चाओं के बीच जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा का बुधवार शाम को रोहतास जिले में स्वागत हुआ। इस दौरान जेडीयू के बड़े और छोटे नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। नासरीगंज इलाके से स्वागत के दौर के बाद वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात और लोगों से मिलकर मातमपूर्सी करते रहे। जिले के कई दिग्गज नेता भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में पहले बिछाए बैठे थे। स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, जगनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, श्याम बिहारी राम, वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ सिंह, अमरेश चौधरी शामिल थे। राजनीतिक कयासों पर विराम लगाने का प्रयास जेडीयू के दो दिग्गज नेता लगातार कर रहे हैं। लेकिन गाहे बगाहे किसी जिले में नेताओं की इस कदर मौजूदगी इस बात का अहसास करा देती है कि नीतीश कुमार के खास में वो सुमार हो चुकी है। संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनने से पहले वे मार्च में जिले के अकोढ़ीगोला में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उसके चार महीने बाद वे फिर से अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हुए हैं। कुशवाहा को इस क्षेत्र में कई लोग विकास पुरुष मानते हैं।
बीजेपी नेता रंजीत शर्मा बताते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोहतास उद्योग समूह परिसर में रेल कारखाना लगाने के लिए उन्होंने सार्थक पहल किया था। एनडीए के सम्मानित नेता कुशवाहा ने केंद्रीय स्कूल की स्थापना के लिए भी काफी प्रयास किया। अपने कार्यकाल के दौरान इग्नू के रिजनल सेंटर को खोलने के अलावा इंद्रपूरी जलाशय परियोजना को भी धरातल पर लाने के वो लगातार पहल करते रहे। उनके कार्यकाल में पूरे रोहतास और औरंगाबाद जिले के विकास की सार्थक पहल की गई। उनके सांसद प्रतिनिधि रहे बीजेपी नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि आम लोगों की सरोकार की चिंता कुशवाहा लगातार करते रहे। अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयास किया।