डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रामचंद्र पासवान दलित समाज के हितैषी थे। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा कार्य किया। इसके साथ ही समाज और प्रदेश के हितों के लिए वो सक्रिय रहते थे। लोजपा (पारस गुट) के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार उर्फ मंटू गुप्ता ने डेहरी के बाहर पत्थर मुहल्ले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के हित के लिए सक्रिय रहने वाले एलजेपी नेता ने कभी भी कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की। इसके अलावा समाज के हर वर्ग के हितों की चिंता करने वाले नेता होने के कारण वो काफी लोकप्रिय रहे। इस मौके पर एलजेपी नेता रामचंद्र पासवान की फोटो पर पार्टी नेताओं ने पुष्पांजली कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। ए
लजेपी के वरिष्ठ नेता रामाशंकर पासवान ने कहा कि पिता के समान वो सभी कार्यकर्ताओं को स्नेह देते थे। उनके संसदीय जीवन से सीख लेकर समाज और देश के विकास के लिए बेहतर राजनीति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दलित राजनीति को नई पहचान देने में और आईकॉन रहे रामविलास पासवान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले रामचंद्र पासवान ने एलजेपी को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया. कार्यक्रम के दौरान लोजपा नेता विनोद पासवान, प्रदेश सचिव पुनीत राम, श्यामलाल मुखिया, कृष्णा कुमार, आलोक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।