
सासाराम. जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जी की सरकार पूरे 5 साल तक खूंटा ठोक कर चलेगी. जो लोग मंसूबा पाल रखे हैं कि 5 साल पूरे होने के उपरांत कुछ इधर-उधर हो सकता है, उनको निराशा हाथ लगेगी. आने वाले समय में भी बिहार में लगातार एनडीए की सरकार ही रहेगी. जदयू नेता ने डेहरी ऑन सोन के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड बिहार में एक नंबर की पार्टी बनकर रहेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में रहकर जो लोग गठबंधन के साथियों को हराने की साजिश रचते हैं, ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. 1995 से सीएम नीतीश कुमार ने जिस धारा को लेकर आगे बढ़ाया है बिहार में उस धारा को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा.
बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरा के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा रोहतास जिला पहुंचे. उन्होंने गुरुवार को डेहरी ऑन सोन के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी, बिक्रमगंज, नासरीगंज, नोखा आदि इलाके में उन्होंने दौरा किया. इस दौरान इलाके के तमाम जदयू नेता और कार्यकर्ता उनके साथ दिख रहे हैं. उनके कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ रही है तथा स्थानीय स्तर पर के ज्यादातर नेता उनके करीब होना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rohtas: शेरशाह सूरी सेवा ट्रस्ट ने किया शेरगढ़ किले का निरीक्षण, बिजली-पानी समस्या पर की बात
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणवीर नंदन सिंह, श्याम बिहारी राम, रविंद्र नाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अनिल सिंह, सरोज सिंह, विकास गुप्ता, शोभा चंद्रवंशी के अलावा बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.