संवाददाता, बिक्रमगंज (रोहतास)। रोहतास जिले के युवाओं की किस्मत ने जमकर साथ दिया है। बिक्रमगंज के आर्यमन आईटीआई में मंगलवार को गुजरात के सुजुकी मोटर कंपनी में तकनीशियन पद के लिए कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान 300 आईटीआई पास युवा पहुंचे थे। जिनमें से 180 का चयन नौकरी के लिए हो गया। इस कैंपस सिलेक्शन में प्रदेश के कई जिलों से आईटीआई डिग्री पास अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर 180 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इस दौरान सुजुकी कंपनी की ओर से कैंपस सेलेक्शन में दो एचआर एक्सक्यूटिव राहुल चौधरी एवं ललित सिंह मौजूद थे। बताया कि सभी चयनित युवाओं की अगस्त माह से नियुक्ति कर ली जाएगी। इसके साथ ही देश की प्रतिष्ठित कंपनी सभी कर्मियों को 19 हजार 400 का वेतन मान देगी। इसके अलावा सभी तरह की सुविधाओं का लाभ भी कर्मियों को मिल सकेगा।
आर्यमन आईटीआई के निदेशक धनंजय कुमार ने इसपर काफी हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान नौकरियां जा रही है। लेकिन कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिलना बिक्रमगंज शहर के लिए गर्व की बात है। बहुराष्ट्रीय कंपनी सीधे तौर पर आकर स्थानीय बच्चों को जॉब दे रही है। उन्होंने बताया कि अगस्त महिने में ही आर्यमन आईटीआई में हीरो ,होंडा, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एवं सैमसंग कंपनी के प्रतिनिधि आने वाले हैं। इस दौरान आर्यमन आईटीआई के अनुदेशक विरेंद्र प्रताप सिंह, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, जयराम सिंह, खुशीलाल, कौशल कुमार एवं सुधीर कुमार सिंह भी मौजूद थे।